प्रदेश के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को अब पढ़ाई के लिए बेहतर माध्यम मुहैया करवाए जा रहे हैं। विद्यार्थियों को बेहतर तरीके से शिक्षा देने के लिए सरकार ने पाठ्यपुस्तकों को ऑडियो विजुअल में उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। इसके तहत विद्यार्थी किताबों की बोझिल पढ़ाई से निकलकर देखकर और सुनकर शिक्षा ग्रहण करेंगे। इससे उन्हें चीजों को समझने में आसानी भी होगी। इसके लिए एससीईआरटी (राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद) ने एक मोबाइल एप लांच किया है, जिसके जरिए विद्यार्थी ऑडियो विजुअल कंटेट के माध्यम से पढ़ाई कर सकेंगे।
सरकारी स्कूलों में किताबों के कंटेंट को ऑडियो विजुअल में तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है। हरियाणा शिक्षा बोर्ड की सभी किताबों को इसी रूप में विकसित करने की योजना है। इस योजना के पहले चरण में प्राथमिक कक्षा की किताबों का ई कंटेंट जारी किया है। एससीईआरटी ने प्राथमिक कक्षा की पुस्तकों का ई वर्जन तैयार कर लिया और और इसी सत्र के भीतर विद्यार्थी इसका लाभ उठा सकेंगे। सरकार की इस योजना से केवल सामान्य विद्यार्थियों ही नहीं बल्कि उन विद्यार्थियों को भी लाभ पहुंचेगा जो कि शारीरिक या मानसिक रूप से आवश्यकता वाले हैं। इन विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों के लिए ध्वनि पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाएंगी।
विद्यार्थियों को एप डाउनलोड करना होगा व फिर उसमें स्कूल का नाम, कक्षा व अपना नाम डालना होगा, जिसके बाद वे इच्छित विषय अथवा टॉपिक को देख सकेंगे।
मेरी ई पुस्तक:
एससीईआरटी ने हाल ही में 'मेरी ई पुस्तक' एप लांच किया है। एप पर फिलहाल 14 पुस्तकों के कंटेंट उपलब्ध हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले समय में जल्द ही अन्य पुस्तकों का कंटेंट भी डाला जाएगा। इस एप को लांच करने वाला हरियाणा पहला प्रदेश बना है। एनसीईआरटी के दिशा निर्देशों के अनुसार सभी राज्यों को इस तरह के एप तैयार करने थे लेकिन फिलहाल प्रदेश के एससीईआरटी व शिक्षा विभाग के विशेषज्ञों ने इस एप को तीन महीने के समय में लांच कर दिया है।
सहयोगी पुस्तकें भी उतारी जाएंगी
एससीईआरटी के विषय विशेषज्ञ मनोज कौशिक के मुताबिक इस एप से केवल प्रदेश ही नहीं बल्कि अन्य विद्यार्थियों को भी फायदा पहुंचेगा। फिलहाल तो पाठ्य पुस्तकों को ही इस एप पर जगह दी गई है लेकिन आने वाले समय में सहयोगी पुस्तकें भी इस मंच पर लाई जाएंगी ताकि विद्यार्थियों को अधिक से अधिक फायदा पहुंच सके।
सरकारी स्कूलों में किताबों के कंटेंट को ऑडियो विजुअल में तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है। हरियाणा शिक्षा बोर्ड की सभी किताबों को इसी रूप में विकसित करने की योजना है। इस योजना के पहले चरण में प्राथमिक कक्षा की किताबों का ई कंटेंट जारी किया है। एससीईआरटी ने प्राथमिक कक्षा की पुस्तकों का ई वर्जन तैयार कर लिया और और इसी सत्र के भीतर विद्यार्थी इसका लाभ उठा सकेंगे। सरकार की इस योजना से केवल सामान्य विद्यार्थियों ही नहीं बल्कि उन विद्यार्थियों को भी लाभ पहुंचेगा जो कि शारीरिक या मानसिक रूप से आवश्यकता वाले हैं। इन विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों के लिए ध्वनि पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाएंगी।
विद्यार्थियों को एप डाउनलोड करना होगा व फिर उसमें स्कूल का नाम, कक्षा व अपना नाम डालना होगा, जिसके बाद वे इच्छित विषय अथवा टॉपिक को देख सकेंगे।
मेरी ई पुस्तक:
एससीईआरटी ने हाल ही में 'मेरी ई पुस्तक' एप लांच किया है। एप पर फिलहाल 14 पुस्तकों के कंटेंट उपलब्ध हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले समय में जल्द ही अन्य पुस्तकों का कंटेंट भी डाला जाएगा। इस एप को लांच करने वाला हरियाणा पहला प्रदेश बना है। एनसीईआरटी के दिशा निर्देशों के अनुसार सभी राज्यों को इस तरह के एप तैयार करने थे लेकिन फिलहाल प्रदेश के एससीईआरटी व शिक्षा विभाग के विशेषज्ञों ने इस एप को तीन महीने के समय में लांच कर दिया है।
सहयोगी पुस्तकें भी उतारी जाएंगी
एससीईआरटी के विषय विशेषज्ञ मनोज कौशिक के मुताबिक इस एप से केवल प्रदेश ही नहीं बल्कि अन्य विद्यार्थियों को भी फायदा पहुंचेगा। फिलहाल तो पाठ्य पुस्तकों को ही इस एप पर जगह दी गई है लेकिन आने वाले समय में सहयोगी पुस्तकें भी इस मंच पर लाई जाएंगी ताकि विद्यार्थियों को अधिक से अधिक फायदा पहुंच सके।
0 comments :
Post a Comment