Latest: Add Latest Article Here | Recommended: Add Recommended Article Here

The moto of this blog is to spread he light of education and technology. This will also useful for exams, results and general knowledge, current affairs, computer and science.

Subscribe For Free Latest Updates!

We'll not spam mate! We promise.

Thursday, 4 August 2016


प्रदेश के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को अब पढ़ाई के लिए बेहतर माध्यम मुहैया करवाए जा रहे हैं। विद्यार्थियों को बेहतर तरीके से शिक्षा देने के लिए सरकार ने पाठ्यपुस्तकों को ऑडियो विजुअल में उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। इसके तहत विद्यार्थी किताबों की बोझिल पढ़ाई से निकलकर देखकर और सुनकर शिक्षा ग्रहण करेंगे। इससे उन्हें चीजों को समझने में आसानी भी होगी। इसके लिए एससीईआरटी (राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद) ने एक मोबाइल एप लांच किया है, जिसके जरिए विद्यार्थी ऑडियो विजुअल कंटेट के माध्यम से पढ़ाई कर सकेंगे।
सरकारी स्कूलों में किताबों के कंटेंट को ऑडियो विजुअल में तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है। हरियाणा शिक्षा बोर्ड की सभी किताबों को इसी रूप में विकसित करने की योजना है। इस योजना के पहले चरण में प्राथमिक कक्षा की किताबों का ई कंटेंट जारी किया है। एससीईआरटी ने प्राथमिक कक्षा की पुस्तकों का ई वर्जन तैयार कर लिया और और इसी सत्र के भीतर विद्यार्थी इसका लाभ उठा सकेंगे। सरकार की इस योजना से केवल सामान्य विद्यार्थियों ही नहीं बल्कि उन विद्यार्थियों को भी लाभ पहुंचेगा जो कि शारीरिक या मानसिक रूप से आवश्यकता वाले हैं। इन विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों के लिए ध्वनि पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाएंगी।
विद्यार्थियों को एप डाउनलोड करना होगा व फिर उसमें स्कूल का नाम, कक्षा व अपना नाम डालना होगा, जिसके बाद वे इच्छित विषय अथवा टॉपिक को देख सकेंगे।
मेरी ई पुस्तक:
एससीईआरटी ने हाल ही में 'मेरी ई पुस्तक' एप लांच किया है। एप पर फिलहाल 14 पुस्तकों के कंटेंट उपलब्ध हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले समय में जल्द ही अन्य पुस्तकों का कंटेंट भी डाला जाएगा। इस एप को लांच करने वाला हरियाणा पहला प्रदेश बना है। एनसीईआरटी के दिशा निर्देशों के अनुसार सभी राज्यों को इस तरह के एप तैयार करने थे लेकिन फिलहाल प्रदेश के एससीईआरटी व शिक्षा विभाग के विशेषज्ञों ने इस एप को तीन महीने के समय में लांच कर दिया है।
सहयोगी पुस्तकें भी उतारी जाएंगी
एससीईआरटी के विषय विशेषज्ञ मनोज कौशिक के मुताबिक इस एप से केवल प्रदेश ही नहीं बल्कि अन्य विद्यार्थियों को भी फायदा पहुंचेगा। फिलहाल तो पाठ्य पुस्तकों को ही इस एप पर जगह दी गई है लेकिन आने वाले समय में सहयोगी पुस्तकें भी इस मंच पर लाई जाएंगी ताकि विद्यार्थियों को अधिक से अधिक फायदा पहुंच सके।
Read More >>

Tuesday, 2 August 2016



राजकीय प्राईमरी कक्षाओं का अगस्त माह परीक्षा का सिलेबस

1st class..
Eng-- two kites and wb link lesson,know the animals and wb link lesson
Hindi--परिवेश की जानकारी
Maths--चटलू पतलू

2nd class..
Eng-- murali's mango tree and wb link lesson,my body and wb link lesson
Hindi--संगति का फल,बूझो तो जाने
Maths-पैरों के निशान,फटाफट जोड़

3rd class...
Eng--safe on the other side and wb link lesson,lalu and PILLU and wb link lesson.
Hindi- दिव्या की चिट्ठी,चींटी और मक्खी
Maths--
क्या लंबा क्या छोटा,आकृतियों का कमाल
EVS--पाठ 7,8,9

4th class..
Eng- wake up and wb link lesson,living in a beautiful word and wb link lesson
Hindi- पानी तेरी अजब कहानी,पोंगल
Maths-वस्तुएँ कुछ ऐसी दिखती हैं,पहाड़े और बंटवारे
EVS-पाठ 8,9,10

5th class...

Eng--my teacher sees through me and wb link lesson,alert rabbit and wb link lesson
Hindi--जासूस जमील,गाँधी जी महान कैसे बने।
Maths-क्या यह एक जैसा दिखता हैं,में तेरा गुणनखंड ,गुणज तू मेरा
EVS---पाठ 8,9,10

अपने बच्चों की करवाएं नियमित तैयारी...

Read More >>



महंगाई मारे जात है !!!
हिसार से दिल्‍ली जाना हुआ महंगा, आज रात से दो टोल प्‍लाजा पर वसूली होगी शुरू
जागरण संवाददाता, रोहतक। हिसार से दिल्ली जाना आज से महंगा हाे जाएगा।
हिसार- दिल्ली हाइवे पर दो टाेल प्लाजा मंगलवार रात से वसूली शुरू हाे जाएगी। यह टोल बैरियर रोहतक जिले के मदीना गांव और हिसार के रामायण गांव के निकट बनाए गए हैं। टोल प्लाजा रात 12 बजे से शुरू हो जाएगा। इसके लिए सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन जारी हो चुका है।
आज रात से शुरू होंगे मदीना व रामायण टोल
नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) की तरफ से टोल प्लाजा से गुरजने वाले वाहनों के लिए रेट भी तय किए जा चुके हैं। टोल शुरू होने के बाद वाहन चालकों को हर हाल में जेब ढीली करनी पड़ेगी। वहीं टोल शुरू होने के बाद आसपास के गांवों की ओर से विरोध भी हो सकता है। इससे पहले वाहन चालकों को रोहतक से पानीपत, दिल्ली व झज्जर रूट पर टोल देना पड़ रहा है।
इसलिए हो गई थी देरी
एनएचएआइ की तरफ से टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों के लिए रेट तय होने का इंतजार था। एनएच-10 (न्यू एनएच-9) पर रामायण गांव के टोल प्लाजा का कार्य जाट आंदोलन के चलते पिछड़ गया था। टोल प्लाजा पर तोड़-फोड़ के चलते भी कार्य कई स्थानों पर दोबारा से कराना पड़ा था।
बता दें कि रोहतक से हिसार तक करीब 99 किमी की दूरी है। 985 करोड़ रुपये की लागत से बने हाईवे के फोरलेन निर्माण की शुरुआत दिसंबर 2014 में हुई थी। अब इस हाइवे से दिल्ली जाने वाले वाहनों को वहां पहुंचने में करीब आधा घंटा कम समया लगेगा।
ये लगेगा मदीना टोल प्लाजा पर शुल्क
वाहन के प्रकार - एक तरफा - जाना-आना - मासिक पास - व्यावसायिक वाहनों के शुल्क (जिले में पंजीकृत)
--कार, वैन, जीप- 50 रुपये - 75 रुपये - 1695 रुपये - 25 रुपये
-हल्के वाणिज्यिक वाहन- 80 रुपये -125 रुपये- 2740 रुपये- 40 रुपये
-बस, ट्रक- 170 रुपये - 260 रुपये - 5735 रुपये - 85 रुपये
-तीन धुरी तक व्यावसायिक वाहन- 190 रूपये- 280 रुपये - 6260 रुपये- 95 रुपये
-बहु धूरी वाहन- 270 रुपये - 405 रुपये- 8995 रुपये- 135 रुपये
-सात या अधिक धूरी वाले वाहन - 330 रुपये - 495 रुपये- 10955 रुपये - 165 रुपये
मासिक शुल्क (निजी या स्थानीय वाहन) - 235 रुपये
----------
रामायण टोल प्लाजा
-कार, वैन, जीप- 65 रुपये- 100 रुपये - 2170 रुपये - 35 रुपये
-हल्के वाणिज्यिक वाहन- 105 रुपये - 160 रुपये - 3505 रुपये - 55 रुपये
--बस, ट्रक- 220 रुपये- 330 रुपये- 7350 रुपये- 110 रुपये
-तीन धुरी तक व्यावसायिक वाहन - 240 रुपये- 360 रुपये- 8015 रुपये- 120 रुपये
- बहु धूरी वाहन- 345 रुपये - 520 रुपये - 11525 रुपये- 175 रुपये
-सात या इससे अधिक धूरी वाले- 420 रुपये- 630 रुपये- 14030 रुपये- 210 रुपये
-मासिक (निजी या स्थानीय वाहन) - 235 रुपये
---------
हाईवे की ये भी होंगी खासियत
-दो टोल प्लाजा : मदीना व रामायण।
-तीन ओवरब्रिज : हिसार-जाखल रेलवे लाइन निकट हिसार, हिसार कैंट के निकट फुट ओवरब्रिज और -जींद-रोहतक रेलवे लाइन निकट रोहतक।
-13 अंडरपास : 6 गांवों को जोडऩे वाले अंडर पास और 7 छोटे अंडर पास, जोकि वाहनों को पास करने के लिए।
-पांच बाइपास : रोहतक साउथ-वेस्ट एनएच-10, हांसी, महम, खरखड़ा और मदीना।
Read More >>

Monday, 1 August 2016


HARYANA PUBLIC SERVICE COMMISSION, BAYS NO. 1-10, BLOCK-B, SECTOR-4, PANCHKULA 
                              invited online application for the following posts

Name of post and vacancy

  • Medical Officer, Group-B in DHBVNL, Hisar = 05
  • Assistant Director (Industrial Promotion) Group-B in Industries & Commerce Department, Haryana = 09
  • Assistant Director (Statistics) Group-B in Industries & Commerce Department, Haryana= 05
  • Assistant Director (Project) Group-B in Industries & Commerce Department, Haryana= 02

1. Closing date for the submission of applications online : 29.08.2016
2. Closing date for deposit of application fees in all branches : 02.09.2016 of State bank of India & State Bank of Patiala.
3. Closing date for receiving printed application form alongwith documents in support of the claim in Commission’s office: 09.09.2016 upto 05:00 P.M. and for the applicants from Forward Remote Areas i.e. States/Union Territories of North–East Region, Lakshadweep, Andaman and Nicobar Islands, Sikkim, Ladakh Region of Jammu & Kashmir and Pangi Sub-Division of Himachal Pradesh:- 19.09.2016 upto 05.00 P.M.
4. No. of posts alongwith reservation of posts are subject of any variation. If there is any variation, the candidates will be informed through announcement displayed on Commission’s website.


For more information log on http://hpsc.gov.in or www.hpsconline.in
Read More >>


Copyright © 2016 - ज्ञान और तकनीक - All Rights Reserved
(Articles Cannot Be Reproduced Without Author Permission.)
Design By : | Powered By: Blogger